घरेलू हिंसा, लैंगिक हिंसा, लिंग आधारित हिंसा देखें तो तुरंत इन हेल्प लाइन नम्बरो का प्रयोग करें--नसीम अंसारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 January, 2021 09:44
- 483

प्रतापगढ
24.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धरेलू हिंसा ,लैंगिक हिंसा , लिंग आधारित हिंसा देखे तो तुरन्त इन हेल्प लाइन नम्बरों का प्रयोग करे---नसीम अंसारी
चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ के सौजन्य से पट्टी ब्लॉक में ग्राम पंचायत बिरौती में 78बच्चो और 37 महिलाओं को गोमो वितरण किया गया जिसमें चाइल्ड लाइन के निदेशक नसीम अंसारी द्वारा बताया गया कि बच्चो और ,महिलाओं को 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेन्स सेवा के बारे बिस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें समझाया गया कि किसी भी समय कोई भी मुसीबत आये तो बिना किसी संकोच के इस नम्बर का प्रयोग करे और अपने आस पास धरेलू हिंसा ,लैंगिक हिंसा , लिंग आधारित हिंसा देखे तो तुरन्त इन हेल्प लाइन नम्बरों का प्रयोग करे !और बेटा बेटी एक समान ! नहीं करो तुम गर्भ में जांच! (कन्या भ्रूण हत्या )पर बृहद् रुप से जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में संतोष चतुर्वेदी एवं राकेश गिरी उपस्थित रहे।
Comments