महोत्सव में है देश की सांस्कृतिक एकता का अनूठा संगम--प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 March, 2021 19:45
- 425

प्रतापगढ
10.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महोत्सव में है देश की सांस्कृतिक एकता का अनूठा संगम-प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद की पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में होेने वाले राष्ट्रीय एकता महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां बुधवार को पूर्ण नजर आयीं। पूर्व राज्य सभा सदस्य एवं सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी दोपहर बाद बाबा धाम पहुंचे व आयोजन समिति के सदस्यों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न तैयारियों का अवलोकन किया। प्रमोद तिवारी ने धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी आंकलन किया। श्री तिवारी ने यहां प्रशासनिक अफसरों के साथ तैयारी बैठक में कहा कि बाबा धाम का यह महोत्सव एकता एवं भाईचारे की मजबूती का स्वर्णिम अध्याय रचा करता है। उन्होनें कहा कि महोत्सव के जरिए देश की सांस्कृतिक एकता के भी संवर्धन को ताकत मिला करती है। वहीं धाम में तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये है। पुलिस एवं पीएसी के अलावा महिला पुलिस विंग व खुफिया एजेन्सी के साथ सीसी कैमरे को भी मुस्तैद रखा गया है। महोत्सव आयोजन समिति की ओर से भी मुख्य मंदिर से लेकर सांस्कृतिक रंगमंच व सई नदी घाट तथा गंगा सागर एवं पैदल यात्री सेतु समेत परिक्रमा मार्ग को कलात्मक ढंग से सजावट दी गई है। बुधवार की शाम से ही बाबा धाम में कांवरिया श्रद्धालुओं का जमघट शुरू हो उठा है। लालगंज से बाबा धाम के लिए डभियार तथा सांगीपुर से देउम तिराहे पर बैरीकेटिंग की गई है। महोत्सव को देखते हुए बाबा धाम में विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी संचालन हो रहा है। वहीं शासकीय कार्यक्रमों व योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी का भी बंदोबस्त नजर आया है। एसडीएम राम नारायण तथा तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने भी प्रशासनिक प्रबन्धों की रूपरेखा सुनिश्चित करने में देर शाम तक मशक्कत जारी रखी।
Comments