जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बरौली लखनऊ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बरौली लखनऊ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

PPN NEWS

संवाददाता सुनील मणि 

जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बरौली लखनऊ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ आज से हो गया।


गंगागंज स्थित पतंजलि योग केंद्र से आए हुए नागेश वर्मा, रामफेर वर्मा, रवींद्र वर्मा सेठ ने बच्चों को योग का महत्व बताते हुए सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया। इसमें बच्चों के साथ-साथ प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी सूर्य नमस्कार किया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2021-22 का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया।

 आज प्रथम दिवस में लंबी कूद और ऊंची कूद की प्रतियोगिताएं हुईं लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में हिमेश शिवाजी हाउस ने प्रथम स्थान, सुजीत शिवाजी हाउस ने द्वितीय स्थान, तथा लव कुश सोनी आजाद हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम स्थान शिवाजी हाउस के उदय ने, द्वितीय स्थान आजाद हाउस के अजीत ने और तृतीय स्थान भगत सिंह हाउस के अरुण ने प्राप्त किया।

 लंबी कूद प्रतियोगिता में बालिका सीनियर वर्ग में दुर्गावती हाउस का पूरा कब्जा रहा इस हाउस की काजल वर्मा ने प्रथम कल्पना ने द्वितीय और रश्मि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग लंबी कूद में प्राची लक्ष्मीबाई हाउस ने प्रथम स्थान, खुशी उदा देवी हाउस ने द्वितीय स्थान और खुशी राय ने इसी हाउस से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ऊंची कूद के परिणाम इस प्रकार रहे सीनियर बालक वर्ग में लव कुश आजाद हाउस ने प्रथम स्थान अमरेंद्र कुमार पटेल हाउस ने द्वितीय स्थान और जितेंद्र आजाद हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया यह तीनों इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्र थे। इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग ऊंची कूद में अजीत आजाद हाउस ने प्रथम स्थान, आयुष पटेल हाउस ने द्वितीय स्थान तथा कपिल भगत सिंह हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर बालिका वर्ग में ऊंची कूद में प्रथम स्थान पारुल वर्मा उदा देवी हाउस ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्राची लक्ष्मीबाई हाउस ने प्राप्त किया और इसी हाउस से तृतीय स्थान स्वाति यादव ने प्राप्त किया।जूनियर बालिका वर्ग ऊंची कूद में राजनंदिनी लक्ष्मीबाई हाउस ने प्रथम स्थान कल्पना ने द्वितीय स्थान और रश्मि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जो दुर्गावती हाउस से थीं।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य लालाराम वर्मा एवं श्री अवध बिहारी तथा पूर्व शिक्षक श्री आशाराम वर्मा एवं शंभू दत्त के साथ ही वर्तमान में कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी सहयोगी शिक्षकों और आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *