प्रतापगढ़ में सात एएनएम सेंटर का हुआ उद्घाटन
 
                                                            प्रतापगढ
04.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में सात एएनएम सेंटर का हुआ उद्घाटन
सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के 7 एएनम सेंटर का उद्घाटन शनिवार को किया गया जिसमें मुख्य रूप से निम्न एएनएम सेंटर परमी पट्टी, रामकोला, सिंटी खालसा, पीपरी खालसा, प्रेमधर पट्टी, दिलीपपुर शामिल है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने दिलीपपुर में एएनएम सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण इलाकों के गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा एएनएम सेंटर पर मिलेगी और ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए मुख्यालय तक जाने की जरूरत नहीं होगी। उद्घाटन के दौरान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम के अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन ने बताया कि एनम सेंटरों पर एएनएम के साथ-साथ सी एच ओ की भी तैनाती की गई है सेंटर पर प्रसव से लेकर सामान्य बीमारियों का इलाज तथा रूटीन टीकाकरण का कार्य होगा। एएनएम सेंटर सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था जो अब जाकर पूरा हुआ। इस दौरान ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश श्रीवास्तव वीके सिंह एनम निर्मला शर्मा सी एच ओ सीमा शेख वैशाली पटेल ग्राम प्रधान भारत सिंह रिंकू दीपिका मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments