एएनएम एवं मुख्य सेविकाओं का प्रशिक्षण संपन्न
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 9 October, 2020 20:49
- 1025

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर धनंजय पांडे
एएनएम एवं मुख्य सेविकाओं का प्रशिक्षण संपन्न
सोरांव/प्रयागराज। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एएनएम व मुख्य सेविकाओं का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोराव के सभागार में अधीक्षक डॉ यू बी सिंह व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य परामर्शदाता ओम सिंह ने मुख्य सेविकाओं व एएनएम बहनों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आयरन फोलिड एसिड की गोली 10 से 19 वर्ष के किशोर ,किशोरियों को सप्ताह में एक बार जरूर खाना चाहिए जिससे एनीमिया का खात्मा, खून की कमी को दूर करना ,साथ ही साथ ब्लड से संबंधित काफी बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचाव के तरीके भी बताए।
इसके पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य ने भी मौजूद लोगों को आयरन की गोली खाने के फायदे बताते हुए लोगों में आयरन की गोली खाने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। एएनएम, मुख्य सेविकाओं ने मास्क लगाकर सामाजिक दूरी को भी मेंटेन किया। इस दौरान तमाम मुख्य सेविकाओं सहित एएनएम कार्यकर्त्री उपस्थित रही।
Comments