अवैध मद्य निष्कर्षण एवं विक्री तथा निर्माण पर पूर्णतया अंकुश लगायें--जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 March, 2021 17:28
- 458

प्रतापगढ
23.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री तथा निर्माण पर पूर्णतया अंकुश लगायें-जिलाधिकारी
प्रतापगढ जनपद के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अपमिश्रित शराब पीने से मृत्यु और आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के त्योहार के दृष्टिगत अभियान चलाकर अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के परिप्रेक्ष्य में चलाये जा रहे अभियान के दौरान शराब के थोक विक्रेताओं व देशी एवं विदेशी मदिरा के अनुज्ञापियों की एक बैठक कराने हेतु जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होने निर्देशित किया है कि जनपद के सीएल-2, एफएल-2 तथा एलएल-2(बी) के डीलरों की एक बैठक तत्काल आयोजित कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त तहसीलवार देशी/विदेशी मदिरा एव ंबीयर के अनुज्ञापियों की भी एक बैठक सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षकों/सम्बन्धित थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री तथा निर्माण पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी स्तर पर किसी भी प्रकार की उदासीनता, लापरवाही तथा पर्यवेक्षणीय शिथिलता न होने पाये, नही तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Comments