हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

प्रतापगढ 



16.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की बैठक,




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा दिनांक 18 सितम्बर से दिनांक 06 अक्टूबर के मध्य हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें हाईस्कूल के 322 तथा इण्टरमीडिएट के 406 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें, यह परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 8 बजे से पूर्वान्ह 10.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक आयोजित होगी। 

जिलाधिकारी ने परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं अन्य अधिकारी बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये सकुशल एवं नकलविहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित करेगें। सभी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। ड्यूटी पर लगाये गये सभी अधिकारी समय पर परीक्षा केन्द्र पहुॅचे। सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा के उपरान्त कापियों को सील करते हुये स्टेटिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से पहुॅचाना सुनिश्चित करेगें। उन्होनें कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौपे गये है वह उसका शत् प्रतिशत निर्वहन करें और परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये और परीक्षा से पूर्ण समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। परीक्षा केन्द्रों पर नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की व्यवस्था की निगरानी करते रहेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *