अफसरों एवं कर्मचारियों की गैर हाजिरी से भड़के वकील, आंदोलन की दी चेतावनी

अफसरों एवं कर्मचारियों की गैर हाजिरी से भड़के वकील, आंदोलन की दी चेतावनी

प्रतापगढ 



25.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अफसरों एवं कर्मचारियों की गैरहाजिरी से भड़के वकील, आंदोलन की दी चेतावनी 



 प्रतापगढ़। लालगंज तहसील मे प्रशासनिक अफसरो तथा कर्मचारियों की लगातार गैरहाजिरी को लेकर शुक्रवार को वकीलों मे आक्रोश देखा गया। वहीं संयुक्त अधिवक्ता संघ के होने वाले चुनाव को लेकर भी साथियों ने रणनीतिक विचारविमर्श किया। अधिवक्ताओं ने आम सभा के जरिए चुनाव बीत जाने के बाद भी तहसील मे निर्धारित कामकाज के दिन भी लेखपालो व राजस्व निरीक्षको की गैरहाजिरी पर जमकर गुस्से का इजहार किया। वकीलों ने बैठक के जरिए तहसील मे प्रशासनिक एवं न्यायिक कामकाज ढर्रे पर न आने पर अगले सप्ताह से आंदोलन की भी चेतावनी दी है। सभा के जरिए संघ के होने वाले आगामी उन्नींस अप्रैल के चुनाव को लेकर भी सदस्यता आदि बिंदुओ पर संगठनात्मक विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष उमेश तिवारी व संतोष पाण्डेय, महामंत्री प्रवीण यादव, राव वीरेन्द्र सिंह, टीपी यादव, राधारमण शुक्ल, अनिल महेश, अजय शुक्ल गुडडू, कमलेश तिवारी, देवीप्रसाद मिश्र, दिनेश सिंह, पंकज मिश्र, कालिका प्रसाद पाण्डेय, सतेश सिंह, रामलगन यादव, अनूप पाण्डेय, दीपेन्द्र तिवारी, सिंटू मिश्र, बेनीलाल शुक्ल, शहजाद अंसारी ने संबोधित करते हुए वादकारियों तथा अधिवक्ताओं के हितों को लेकर संघर्ष की रूपरेखा भी रखी। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, मो. ईसा, अंजनी मिश्र, रमेश पाण्डेय, रामकिंकर शुक्ल, सुशील शुक्ल, कमलेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, मिथलेश त्रिपाठी, उदयराज पाल, घनश्याम सरोज, उमाशंकर मिश्र, विभाकर शुक्ल, राजेश तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *