एक अन्धी वृद्ध महिला ने प्रधान सहित अन्य अधिकारियों सरकारी लाभ प्राप्त करने की कर रही मांग।

एक अन्धी वृद्ध महिला ने प्रधान सहित अन्य अधिकारियों शौचालय की कर रही मांग।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर में तहसील व विकास खण्ड महमूदाबाद की ग्राम पंचायत लोधाशा में प्राप्त जानकारी अनुसार मीडिया टीम ने राशन से संबंधित खबर को कवरेज करने पहुंची तो वही पर मौजूद लोधाशा गांव निवासिनी फातिमा पत्नी पीरु ने बताया कि मुझे लगभग दो तीन महीनों से दोनों आंखों से दिखाई नही दे रहा है और मुझे शौच के लिए आने जाने में काफी समस्यों ओ का सामना कर के शौच के लिए जाना पड़ रहा है।
कभी बच्चे भी शौच के लिए ले जाने को मना कर देते है।तब तो बहुत ही मुश्किल होती है। अपनी शौच की समस्या को अपने ग्राम प्रधान को कई बार बताई है।लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान हमारी बात पर बिल्कुल ध्यान ही नही दिए है।
फातिमा ने बताया कि अब हम प्रधान से कह कह कर बहुत परेशान हो गए है कि मुझे भी एक शौचालय व पेंशन सरकार से आवंटित करा दे। लेकिन फिर भी मुझे न तो शौचालय मिला और न तो मुझे पेंशन ही मिल पा रही है। इस लिए अपनी बात को मीडिया के माध्यम से फातिमा ने सरकार से एक स्वच्छ शौचालय व पेंशन की मांग कर रही है।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments