हाई मास्क खराब होने से 3 महीने से बाजार में छाया है अंधेरा
PPN NEWS
प्रतापगढ
26.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हाई मास्क खराब होने से तीन महीने से बाजार में छाया है अंधेरा
प्रतापगढ जनपद के नारंगपुर बाजार में लगा हुआ हाई मास्क विगत 3 मार्च से खराब पड़ा हुआ है। बाजार वासियों ने इसके संबंध में कई बार विकास भवन में शिकायती पत्र देकर उसे ठीक करवाने की मांग की है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज भी बाजार के लोग अंधेरे में जीने को मजबू हैं ।
पट्टी चांदा मार्ग पर स्थित नारंगपुर बाजार में 3 माह पहले बड़ा हाई मास्क अचानक खराब हो गया यह हाई मास्क पूर्व सांसद हरिवंश सिंह के कार्यकाल में लगाया गया था हाई मास्क खराब हो जाने के बाद बाजार वासियों ने कई बार इस संबंध में विकास भवन में जाकर शिकायती पत्र देकर उसे ठीक कराने की मांग की लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज तक हाई मास्क ठीक नहीं हो सका जिसके कारण बाजार वासी अंधेरे में रहने के लिए विवश है।

Comments