अनियंत्रित ट्रक के पलटने से दूध प्लांट हेल्पर की मौत

अनियंत्रित ट्रक के पलटने से दूध प्लांट हेल्पर की मौत
पी पी एन न्यूज़
*(कमलेन्द्र सिंह)*
*बिन्दकी/फतेहपुर।* बकेवर थाना क्षेत्र के पतारी मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे दूध प्लांट के हेल्पर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पतारी मोड़ के समीप बीती रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक खंदक में पलट गया। सुबह निकल रहे राहगीरों ने जब ट्रक के नीचे दबे शव को देखा तो हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त होने पर पास के ही एक दुग्ध प्लांट के हेल्पर राजा राम पुत्र कोमल उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी सैना थाना मोड़ जनपद झांसी के रूप में हुई। बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।परिजन शनिवार को दोपहर में बकेवर थाने पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। ट्रक चालक ने बताया कि वह माल लेकर कोलकाता से बीकानेर राजस्थान जा रहा था। तभी दुग्ध हेल्पर ट्रक की चपेट में अा गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Comments