अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से कई सब्जी दुकानदार हुए घायल

Prakash Prabhaw News
महमूदाबाद , सीतापुर ।
अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से कई सब्जी दुकानदार हुए घायल ।
जनपद सीतापुर की कोतवाली
महमूदाबाद क्षेत्र के महमूदाबाद सिधौली रोड पर मोल्हेपुर भट्ठा व देशी शराब ठेका के पास सिधौली से महमूदाबाद की ओर तीव्र गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गया ।
वहीं पर रोड के किनारे सब्जी का ठेला लगाए दुकानदार राम सागर पुत्र मैकू लाल उम्र 55 वर्षीय , रामसिंह पुत्र छंगा लाल उम्र 50 वर्षीय निवासी ग्राम रजुवापुर थाना महमूदाबाद व बाइक से गल्ला ( राशन )की तौल करा कर महमूदाबाद वापस आ रहे व्यापारी राजेश गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी मोहल्ला महमूदाबाद खास , होली पुत्र अयोध्या उम्र 40 वर्षीय निवासी ग्राम इचौली कोतवाली महमूदाबाद सीतापुर उसी ट्रक के नीचे दब गए ।
जिन्हें वहां पर मौजूद लोगों व अन्य राहगीरो की मदद से निकाल कर सभी घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद लाया गया ।
जहाँ पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजेश गुप्ता की हालत को नाजुक देखते हुए ।लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर को रिफर कर दिया और बाकी सभी घायलों का इलाज महमूदाबाद सी एच सी में किया जा रहा है।
Comments