अनियंत्रण होकर पिकअप पलटने से एक की मौत, 7 लोग घायल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
अनियंत्रण होकर पिकअप पलटने से एक की मौत 7 लोग घायल
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ । (भूपियामऊ) तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, सात लोग भी गंभीर रूप से घायल। अयोध्या राजमार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप नियंत्रण होकर पलटने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वही सात लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना प्रयागराज अयोध्या मार्ग डगईचे गांव के समीप की है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने और भूपियामऊ पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया। हादसे में 5 लोग बाल-बाल बचे ।
घायलों में अनिल कुमार 36 वर्ष पुत्र मुरलीधर, राहुल कुमार पुत्र अरविंद कुमार, गुड्डू उर्मिला देवी, 45 वर्ष, भागवद देवी 55 वर्ष पत्नी प्रभुनाथ, शिवलाल, मीरा देवी 30 वर्ष पत्नी अनिल कुमार, पवन कुमार 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय साधु और मृतक महिला का नाम मालती देवी 50 और पत्नी अशोक कुमार, यह लोग सभी सिटी चौकी के चकपते अलिशाह के निवासी हैं घटना पर पहुंचे सीओ सिटी अभय पांडे, नगर कोतवाल सुरेंद्रनाथ, कोतवाली एसएस आई कमलेश पांडे ,पृथ्वी गंज चौकी इंचार्ज अनिल पांडे, और भूपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह, प्रेमशंकर ,सोनू ,प्रशांत ,के साथ पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना प्रतापगढ़ अयोध्या राजमार्ग डगईचे भूपियामऊ के पास की है।
Comments