नीलम असहाय सेवा संस्थान द्वारा अनवरत जारी है सेवा कार्य
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 November, 2020 09:35
- 481

प्रतापगढ
08.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नीलम असहाय सेवा संस्थान द्वारा अनवरत जारी है सेवा कार्य
आंख मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि यदि आंख मे रोशनी नही है तो मनुष्य का जीवन अन्धकारमय हो जाता है, इसी को ध्यान मे रखते हुए विगत कई वर्षों से जनहित मे अनेकों कार्य कर रहे बाबा के नाम से प्रसिद्ध नीलम असहाय सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरिकेश विश्वकर्मा क्षेत्र के लालगंज फायर स्टेशन के बगल अपने कार्यालय पर प्रत्येक माह के छह तारीख को निशुल्क नेत्र परीक्षण एंव दवाओं के वितरण कराने के साथ आंख के सम्पूर्ण इलाज कराने का कार्य कर रहे हैं, हलांकि इसके अलांवा गरीब बेटियों की शादी कराना, दिल मे सुराग के मरीजों का पूर्णतया निशुल्क इलाज कराना, गरीब जरुरतमन्द लोगों को आवाश्यकता पड़ने पर ब्लड की व्यवस्था कराना जैसे कई कार्य जो समाजहित समर्पण की भावना से संस्थान द्वारा संचालित कर क्षेत्र व समाज के लोगों के लिए कराए जाते हैं जिसकी लोग चहुंओर सराहना कर रहे हैं ।
Comments