अनलाक 2.0- बहराइच के बाजार दोनों तरफ 3 जुलाई से खुलेंगे

अनलाक 2.0- बहराइच के बाजार दोनों तरफ 3 जुलाई से खुलेंगे

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

विशाल अवस्थी की रिपोर्ट


अनलाक 2.0- बहराइच के बाजार दोनों तरफ 3 जुलाई से खुलेंगे


बहराइच 2 जुलाई। अनलाक 2.0 में जिला प्रशासन ने व्यापारियों को राहत देते हुए शह र के बाजार शुक्रवार 3 जुलाई से सप्ताह में छः दिन खुलने के आदेश दिए हैं। सामान्य प्रतिष्ठान व रिटेल मार्ट व माल रविवार को बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट/भोजनालय, मिठाई की दुकानें, सब्जी मंडी व दवा की दुकानें सातों दिन खुलेंगी। 10 बजे रात से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू में अब ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।

उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा व महामंत्री दीपक सोनी दाऊजी ने संयुक्त बयान में पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में व्यापारियों की चिंताओं को रखते हुए व्यापार मंडल का प्रस्ताव जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी शंभू कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सुरक्षा मानक के अनुपालन की शर्तों के साथ बाजार खुलने की अनुमति दी है। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शंभू कुमार ने कहा अभी कोरोना का संकट समाप्त नहीं हुआ है बल्कि दुकानें खुलने से खतरा बढ़ सकता है। इसलिए हमें अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि हम संक्रमण का माध्यम ना बने। डीएम ने कहा कि नाई, सैलून, मिठाई, खाद्य सामग्री व रेस्टोरेंट पर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने कहा कि रात के जनता कर्फ्यू में अब ज्यादा सख्ती होगी। 10 बजे के बाद कोई सड़क पर दिखा तो उसे थाने ले जाकर वहीं फैसला होगा कि वह जरूरी काम से जा रहा है अथवा बेवजह। मास्क न पहने मिले तो तुरंत चालान होगा। अरोड़ा ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर अन्य इलाकों में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक सप्ताह में छः दिन बाजार, माल व रिटेल मार्ट खुले रहेंगे। रविवार को बंदी होगी। रेस्टोरेंट/भोजनालय, मिठाई की दुकानें, सब्जी मंडी व मेडिकल स्टोर सप्ताह के सातों दिन रात्रि 9.30 बजे तक खोले जा सकते हैं।

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि जीवन की सुरक्षा सर्वप्रथम है। अतः व्यापार मंडल द्वारा प्रशासन को आश्वस्त किया गया है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों का संचालन सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो इस हेतु सभी ट्रेड यूनियनों को दिशा निर्देश बताए गये हैं। सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करने व दुकानें खुलने के समय का अनुपालन न करने पर तीन दिन से सात दिन तक प्रतिष्ठान बंदी तथा अर्थदंड लगाये जाने पर व्यापार मंडल आपत्ति नहीं करेगा।

अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने नगर वासियों से अपील की है कि वह किसी भी परिस्थिति में बगैर मास्क लगाए घर से ना निकलें।

बैठक को जिलाधिकारी शंभू कुमार, पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सीओ सिटी टी.एन. दूबे, ई.ओ. नगर पालिका पवन कुमार, अभिहीत अधिकारी विनोद शर्मा व अन्य अधिकारियों,

व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरी शंकर भानीरामका, जिला महामंत्री शीतल अग्रवाल, अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, महामंत्री दीपक सोनी दाऊजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा व मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने संबोधित किया।बैठक में सर्राफा कमेटी अध्यक्ष सुमित खन्ना, स्टील गंज के अब्दुल सईद, सब्जी मंडी के अध्यक्ष अयाज अहमद, रेस्टोरेंट एसोसिएशन के आशुतोष शर्मा व शिवम मल्होत्रा, किराना संघ के पुरूषोत्तम दास व महेश गुप्ता, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन से सुशील भल्ला, मेडिकल एसोसिएशन से मनोज बंसल, गल्ले के विकास मालिनी, विकास जालान आदि व्यापार संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *