अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

प्रतापगढ़
03. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी ।
--------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के महेश गंज थानाक्षेत्र के चितामनपुर पटना देवी धाम के पास संस्कृत इंटर कॉलेज परिसर में अधेड़ महिला की बांस के टुकड़े से मार -मार कर हत्या कर देने के बाद हत्यारों ने शव उक्त स्थान पर फेंक दिया । ग्रामप्रधान राजू तिवारी की सूचना पर इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया।अभी तक पता नही चल सका है कि महिला कौन है, कहा की रहने वाली है।पुलिस मृत महिला की शिनाख्त में जुट गई है।अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
Comments