आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का आयोजन 12 मार्च से प्रारम्भ

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का आयोजन 12 मार्च से प्रारम्भ

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का आयोजन 12 मार्च से प्रारम्भ




राजकीय इण्टर कालेज से स्वतंत्रता की साइकिल रैली का होगा शुभाम्भ

रायबरेली-भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूर्वक पूरे देश में मनाये के निर्देश के क्रम में  महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित एतिहासिक दांडी यात्रा समारोह पूर्वक पूरे देश में मनाये जाने के निर्देश के क्रम में 12 मार्च से 5 अप्रैल तक 25 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष, क्रीड़ा अधिकारी, बीएसए आनन्द प्रकाश शर्मा, डीआईओएस आदि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में 12 मार्च को 75 साइकिल सवार वालेन्टियर्स द्वारा 7500 मी स्वतंत्रता की साइकिल रैली पूर्वान्ह 09ः45 बजे चयनित स्थलों (शहीद स्मारको) पर पहुचेगी। सभी साइकिलों में स्वतंत्रता आन्दोलन के लोकप्रिय नारों के प्ले कार्ड लगाए तथा वालेण्टियर भारतीय परिधान में रहेंगे। साइकिल रैली का मार्ग एवं समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष, जिला क्रीडा अधिकारी तथा पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित किया जायेगा।

स्वतंत्रता की साइकिल रैली का शुभारम्भ पूर्वान्ह 9ः45 बजे राजकीय इण्टर कालेज से किया जायेगा जिसका समापन मुशीगंज शहीद स्थल पर होगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीआईओएस व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बेसिक/माध्यमिक शिक्षा/उच्च शिक्षा के स्कूल/माध्यमिक विद्यालय/महाविद्यालय-विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता आन्दोलन में दांडी मार्च की भूमिका-जूनियर वर्ग व राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद- सीनियर वर्ग द्वारा संगोष्ठी/सेमिनार का आयोजन तथा निबंध प्रतियोगिता में हमारे स्वतंत्रा संग्राम सेनानी-बाल वर्ग, दांडी मार्च का स्वतंत्रता आन्दोलन पर प्रभाव-जूनियर वर्ग एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की संघर्ष गाथा-सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया जायेगा। जन सहभागिता तथा प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने के लिए समस्त कार्यक्रमों में चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के लोगों का उपयोग भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *