सरकार द्वारा पारित बिल के समर्थन में अमेठी का किसान सम्मेलन रहा फ्लाप यूपी के कैबनेट मंत्री मुकुट बिहारी बर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
सरकार द्वारा पारित बिल के समर्थन में अमेठी का किसान सम्मेलन रहा फ्लाप यूपी के कैबनेट मंत्री मुकुट बिहारी बर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला।
खबर अमेठी जिले के भेटुआ ब्लाक के राजा पुर के मती शिवदुलारी सिंह महिला पी0 जी0 कालेज की जहाँ आज भारतीय जनता पार्टी अमेठी के कार्यकर्तावो ने किया किसान सम्मेलन जिसके मुख्य अतिथि यूपी कैबनेट मंत्री मुकुट बिहारी बर्मा थे उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुऐ बोले कि ये जो बिल सरकार ने पास किया वो सरहानीय है इससे किसानों की दिशा और दशा में सुधार होगा उनकी आय में बृद्धि होगी विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है कुछ किसान संगठन को सरकार विरोधी संगठन के लोगो के द्वारा उनको लगातार ग़ुमराह कर रहे है सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त कुछ संगठनों के लोगो द्वारा किसानो को आगे कर के उनके कंधे पर बंदूक रख रही है जब कि इस बिल से आढ़तिये जमाखोरी करने वाले बीचोलिये किसानों का शोषण करने वाले लोगों की दुकान बंद होगा इस लीये उनको इस बिल से परेशानी है इस बिल के आने से किसान अपनी फसल की उपज कहि किसी भी प्रदेश में बेच सकते है उनको जहाँ ज्यादा पैसा मिलेगा वो वही देगे अमेठी विधायक प्रतिनिधि अनन्त बिक्रम सिंह ने कहा कि इस बिल से किसानों को कोई परेशानी नही होगी किसान खुश रहेगा मंच पर मवजूद जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह त्रिसुंडी काशी प्रसाद तिवारी जी भवानीदत्त दिच्छित मन्डल अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी तिलोई विधायक मैकेश्वर शरण सिंह जिला महामंत्री जिला मंत्री जिला कार्यकारिणी सदस्य अमेठी के मन्डल अध्यक्ष सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष के साथ सैकड़ो किसान मवजूद रहे।
Comments