आई एम मुरलीधरन, एंड आई एम नॉट कोरोना पेसेंट....माई रिपोर्ट इज नेगेटिव- गुहार लगा रहे युवक, को एंबुलेंस ने सड़क पर छोड़ा पुलिस ने घर पहुंचाया

Prakash Prabhaw News
आई एम मुरलीधरन...एंड आई एम नॉट कोरोना पेसेंट....माई रिपोर्ट इज नेगेटिव- गुहार लगा रहे युवक, को एंबुलेंस ने सड़क पर छोड़ा पुलिस ने घर पहुंचाया
ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है, हॉस्पिटल में एडमिट कोरेन्टीन से डिस्चार्ज हुए युवक को एंबुलेंस कर्मचारी रास्ते में ही छोड़ कर भाग गए।
युवक के इधर-उधर भटकने पर स्थानीय लोग युवक को संदिग्ध समझ कर घबरा गए स्थानीय युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को युवक ने अपनी रिपोर्ट दिखा कर गुहार लगाई, पुलिस ने युवक के परिवार से संपर्क कर युवक को घर पहुंचाया ।
हाथों में कागज लेकर अपने आप को नेगेटिव कहने वाला यह युवक मुरलीधर है जो कि ग्रेटर नोएडा के एक निर्माणाधीन पावर स्टेशन पर काम करता था। जिसको पूर्व में नोएडा के अस्पताल में करोन्टाइन के लिए रखा था। वहां से छुट्टी मिलने के बाद इसको इसके घर के लिए एंबुलेंस से रवाना कर दिया। लेकिन एंबुलेंस कर्मचारी इसको घर ना छोड़कर दादरी के मुख्य चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए।
युवक वहां इधर-उधर भटकता रहा लोग संदिग्ध समझ कर घबरा गए और इसकी शिकायत पुलिस से की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर युवक का चेकअप कराया ।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति को ग्रेटर नोएड़ा में करोन्टाइन किया गया इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी तो आज इसे घर छोड़ा गया एड्रेस के कन्फ्यूजन की वजह से ड्राइवर ने यहाँ छोड़ दिया था युवक के परिवार वालों से संपर्क कर युवक को उसके घर पहुंच पाया।
Comments