अमेठी में लगे बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के लापता होने वाले पोस्टर।
 
                                                            prakash prabhaw news
अमेठी में लगे बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के लापता होने वाले पोस्टर।
Report- Israfeel Khan
जनपद अमेठी में फिर शुरू हुआ पोस्टर वार,दीवारों पर चस्पा किये अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के पोस्टर,पूछे गए सवाल,कोरोना के इस संकट दौर में अमेठी वासियों को निराश्रित छोड़ जाने का लगाया आरोप,अमेठी को अपना घर बताने वाली बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी आज कल अमेठी में नजर नहीं आ रही है अमेठी वासियों का कहना है कि साल भर में 2 दिन महज कुछ घण्टों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली सांसद स्मृति ईरानी जी आज कोरोना महामारी के दर्द से अमेठी की जनता भयभीत और त्रस्त है।
हम यह नहीं कहते की आप गायब है। हमने आपको ट्वीटर के माध्यम से अन्ताक्षरी खेलते हुए देखा है।हमने आपके माध्यम से एकात व्यक्ति को लन्च देते हुए देखा है लेकिन अमेठी के सांसद के नाते से आज इस विपरीत परिस्थितियों में अमेठी की मासूम जनता अपनी आवश्यकताओं और परेशानियों के लिए आप को ढूंढ रही है बिगत कई महीनों की परेशानियों के बीच में यूं ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज दूर हब है क्या अब आप अमेठी में सिर्फ कन्धा ही देने आयेगी। अमेठी वाशियो को सिर्फ और सिर्फ मुर्ख बनाने का काम कर रही है बीजेपी।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments