श्री अमरनाथ सेवा मंडल द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

Prakash prabhaw news
श्री अमरनाथ सेवा मंडल द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन महीने के प्रथम सोमवार को बाबा श्रीअमरनाथ सेवा मंडल मोहनलालगंज द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा श्रीअमरनाथ के भंडारे के आयोजक शिव प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान लागू लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में भक्तों/सेवकों की उपस्थिति में बाबा अमरनाथ की पूजा करने व भण्डारे में बने प्रसाद पूड़ी, सब्जी और खीर का भोग लगाने के उपरांत प्रसाद को डिब्बों में पैक कर वितरित किया गया। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन हो सके। बाबा श्रीअमरनाथ के पूजन में एडवोकेट शिव मोहन सिंह, शिव प्रकाश गुप्ता, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, अमरीश श्रीवास्तव, वंश बहादुर सिंह और मनोज यादव सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे।
Comments