कोरोना महामारी व लॉक डाउन के नियमों के तहत घर पर ही अदा करे नमाज़

कोरोना महामारी व लॉक डाउन के नियमों के तहत घर पर ही अदा करे नमाज़

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। 21 मई 2020

रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)


ईद व अलविदा की नवाज के मद्देनजर पेश ईमाम व मौलवियों के साथ हुई बैठक

कोरोना महामारी व लॉक डाउन के नियमों के तहत घर पर ही अदा करे नमाज़ 

कौशाम्बी। नॉवेल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी और लॉक डाउन के बीच शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जानी है। तथा ईद के त्यौहार की नवाज के मद्देनजर कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी व भरवारी चौकी क्षेत्र में आने वाले सभी मस्जिदों के पेश ईमाम व मौलवियों के साथ बैठक कर लॉक डाउन के नियमों के अनुसार अपने अपने घरों में नमाज अदा करने की सलाह दी गई।

वही लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने पर सख्त व कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दिया।

बताते चलें कि कल रमजान के महीने का आखिरी जुमा हैं। जिसके चलते कल शुक्रवार को अलविदा की नवाज अदा करना है  साथ ही सोमवार को ईद की भी नवाज अदा करना है।

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन हैं और सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ व नवाज़ अदा करना बन्द हैं। इसी एहितयातन में सभी मस्जिदों के पेश ईमाम व मौलवियों को बुला कर लॉक डाउन के नियमों को बताया गया। और लॉक डाउन के नियमों के अनुसार अपने अपने घरों में ही नवाज़ अदा करने की गुजारिश किया गया।

मूरतगंज चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द व भरवारी चौकी इंचार्ज मनोज रॉय ने बड़ी शालीनता व सजगता से नियमों के बारे में बताया व कहा कि जिस तरह अभी तक आप लोग अपने घरों में नवाज़ अदा कर रहे थे ठीक उसी प्रकार अलविदा व ईद की भी नवाज आपको अपने अपने घरों में ही अदा करना है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *