मोहम्मद शब्बर रिज़्वी को बनाया गया अल्पसंख्यक मोर्चाे का ज़िला प्रभारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 03, 2020
रिपोर्ट- रविकान्त साहू चीफ ब्योरों
मोहम्मद शब्बर रिज़्वी को बनाया गया अल्पसंख्यक मोर्चाे का ज़िला प्रभारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फतेहुद्दीन खान कादरी ने मोहम्मद शब्बर रिज़्वी को अल्पसंख्यक मोर्चा का सौंपा दायित्व
कौशाम्बी। भाजपा नेता मोहम्मद शब्बर को प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी जगरूकता अभियान का ज़िला प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। उन्हें इस पद पर बुधवार को नियुक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फतेहुद्दीन खान कादरी ने मोहम्मद शब्बर रिज़्वी पर विश्वास जताते हुए आम जनता के साथ मिलकर कार्य संभालने के लिए उन्हें नियुक्त किया है।
मोहम्मद शब्बर रिज़्वी ज़िला प्रभारी बनने के बाद उनके प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जगरूकता अभियान के राष्ट्रीय महा सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा सय्यद सरफ़राज़ पहलवान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंदौली ने उन्हें फोन कर मोहम्मद शब्बर रिज़्वी को अल्पसंख्यक ज़िला प्रभारी बनने की जानकारी और बधाई दिया है।
मोहम्मद शब्बर रिज़्वी की नियुक्ति की जानकारी मिलते ही कौशाम्बी में अल्पसंख्यक महकमे में खुशी का माहौल है और उनकी नियुक्ति पर सैकड़ो लोगों ने फोन कर उन्हें बधाई दी है
Comments