बछरावां के रोशन के हाथों में प्र स पा के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव की कमान

PPN News
Report, आर्दश सिह
बछरावां के रोशन के हाथों में प्र स पा के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव की कमान
बछरावां ! रायबरेली कस्बे के पटेल नगर निवासी समाजसेवी रोशन अली को आज लखनऊ स्थित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन ने अल्पसंख्याक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी और विश्वास जताते हुए कहा कि रोशन पार्टी के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे और आने वाले आगामी 2022 के चुनाव में पार्टी को मजबूत करेंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रज्जू खान ने कहा कि रोशन अली की कार्य कुशलता को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने प्रदेश सचिव का पदभार दिया है। हम सब की यही अपेक्षा है कि प्रदेश सचिव पार्टी के लिए बेहतर से बेहतर काम करेंगे और पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे इसी कड़ी में मनोनीत किए गए प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक रोशन अली ने पार्टी आलाकमान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका बखूबी पालन करूंगा और समय-समय पर पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करूंगा।
इस मौके पर मोहम्मद सलीम, परवेज अहमद, रिजवान रायनी, कृष्ण कुमार मुंसी, सोनू कुरैशी रमज़ान अली, राम सुमिरन गुप्ता, रामाआसरे सिंह, गंगाराम, धर्मेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष, कमलेश यादव, सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे और मनोनीत किए गए प्रदेश सचिव को बधाइयां एवं आशीर्वाद दिया।
Comments