सब्जियों के दाम छू रहे हैं आसमान, गरीबों की थाली से गायब हुआ आलू और प्याज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 October, 2020 16:10
- 541

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सब्जियों के दाम छू रहे हैं आसमान,गरीबों की थाली से गायब हुआ आलू और प्याज
प्रतापगढ जनपद की विभिन्न बाजारों में दिन पर दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, सब्जियों के दाम महंगे होने से किचन का बजट बिगड़ गया है, लोगों की थाली से आलू और प्याज गायब हो गई है। पहले की अपेक्षा लोग एक पाव, 01 किलो की जगह सब्जी खरीद कर काम चला रहे हैं। सब्जियों के दाम महंगे होने के नाम पर दुकानदार भी ग्राहक की जेब ढीली कर रहे हैं। इन दिनों सफेद आलू चालीस रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, जबकि लाल आलू चालीस से पचास रुपए किलो है। वहीं चालीस रुपए बैगन, तीस रुपए ,टमाटर साठ रुपए, प्याज अस्सी रुपए, किलो है इसी तरह पालक व करेला पचास रुपए, अदरक साठ रुपए, हरी मटर एक सौ पचास रुपए, प्रति किलो की दर से बिक रहा है जबकि लहसुन, लौकी, गोभी, भिंडी चालीस रुपए किलो है। दिन पर दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं इन सब्जियों के दाम सप्ताह भर पहले पांच से दस रुपए प्रति किलो कम थे वही अब इससे अधिक महंगा हो गया है जनपद के अमापुर, दयाल गंज, आसपुर देवसरा, ढकवा, सैफाबाद, रामगंज,कुण्डा, मानिकपुर, आला पुर,डेरवा, परियांवा,लालगंज आदि बाजारों में लोग कम सब्जी खरीद कर काम चला रहे हैं।
Comments