एसडीएम के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए आलोक के परिजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2022 20:30
- 609

प्रतापगढ
18.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
एसडीएम के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए आलोक के परिजन
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थानाक्षेत्र के बिबियापुर गांव निवासी आलोक पांडेय का शव रविवार की देर शाम घर लाया गया तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ कुंडा समेत नवाबगंज, मानिकपुर, कुंडा के साथ ही दो सेक्शन पीएसी तैनात कर दी गई थी। सोमवार की सुबह से ही लोगों का हुजूम इकट्ठा होने लगा था। आक्रोशित भीड़ घटना में शामिल आरोपितों को पकड़ने व उन्हें सजा दिलाने के साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग को लेकर प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर आलापुर चौराहे पर जाम लगाने की तैयारी कर रहे थे। इस बात की जानकारी होते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे, मौके पर मौजूद एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी,सीओ कुंडा अजीत सिंह समेत आला अधिकारी पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। जहां पर स्वजन डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे, जिस पर एसडीएम ने मोबाइल फोन से मौके पर मौजूद आलोक पांडेय के मामा से बात करनी चाही तो वह अपने रिश्तेदार सौरभ शुक्ला को फोन पकड़ा दिया। डीएम ने कहा कि आपकी जो मांग है वह पूरी की जाएगी। उसका एक ज्ञापन बनाकर आप लोग एसडीएम को दे दीजिए। जिस पर एसडीएम ने पीड़ित परिवार को उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिलाते हुए बताया कि मुख्य आरोपित को पकड़ लिया गया है, दो आरोपितों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। आपके साथ न्याय होगा और हर संभव मदद शासन प्रशासन से दिलाई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद आप मेरे कार्यालय आए और जो भी आपकी मांग व समस्या हो उसे लिखित रूप में ज्ञापन दीजिए। आपकी पूरी मदद की जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्वजन शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए और 8:47 पर कालाकाकर गंगा घाट के लिए स्वजन लेकर रवाना हुए। शव के अंतिम संस्कार तक एसडीएम कुंडा सीओ कुंडा नवाबगंज पुलिस सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौजूद रही इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रतापगढ़ एमएलसी गोपाल सिंह भी काला काकर गंगा घाट पहुंचे। और वहीं पर स्वजन द्वारा एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र पाठी को मृतक के पिता राजेंद्र प्रसाद पांडेय की ओर से एक ज्ञापन दिया गया जिसमें आर्थिक मदद, शस्त्र लाइसेंस, व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी के लिए मांग की गई है।
Comments