झोला छाप डॉक्टर बेधड़क करता है एलोपैथी की प्रैक्टिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 November, 2020 17:06
- 518

प्रतापगढ
23.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
झोला छाप डॉक्टर बेधड़क करता है एलोपैथी की प्रैक्टिस
प्रतापगढ जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर बाजार में होम्योपैथ का डॉक्टर कर रहा है एलोपैथ की दवाइयों से मरीजों का इलाज, इलाज के नाम पर करता है जमकर मरीजों का शोषण।
बाबागंज ब्लाक के महेशगंज थाना क्षेत्र के आज़ादनगर बाजार में संग्रामगढ़ इलाके के बंधवा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति चलाता है अपनी क्लिनिक।होम्योपैथ पद्धित से खोली गई क्लिनिक में डॉक्टर करता है एलोपैथ पद्धति से इलाज। मरीजों को भर्ती करके बिना सम्बंधित चिकित्सीय प्रमाण के एलोपैथ से करता है उक्त डॉक्टर इलाज।आजाद नगर बाजार में ही रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर बंगाली द्वारा इलाज करने से कुछ माह पूर्व हो चुकी है एक युवक की मौत, जिसमें आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने भेज दिया था जेल।गंभीर बीमारियों का ठेका लेकर इलाके की भोली-भाली जनता का करता है डॉक्टर आर्थिक शोषण। कथित डॉक्टर के कृत्यों की हुई सीएमओ और अधीक्षक से शपथपूर्वक शिकायत।
शिकायत पर बोले अधीक्षक, जांच करके दोषी मिलने पर होगी आरोपी डॉक्टर से खिलाफ सख्त कार्यवाही।
आजाद नगर बाजार में ही रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर बंगाली द्वारा इलाज करने से कुछ माह पूर्व हो चुकी है एक युवक की मौत, जिसमें आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने भेज दिया था जेल।
Comments