इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - अलोपी शंकर
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठ गए थे। वहां बैठे अनशन कारियों की हालत रविवार को अत्यंत बिगड़ गई। जिसकी सूचना पाकर सीओ कर्नलगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर समस्त छात्रों को एंबुलेंस में भरकर गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है कई और संगठनों ने भी छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष निवर्तमान इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन एक निरंकुश और तानाशाही रवैया अपना रहा है जो की पूरी तरह से छात्र विरोधी है। उनका यह भी कहना है कि गिरफ्तार किए गए हमारे समस्त साथियों को तत्काल रिहा कराये जाने के साथ-साथ उनका मेडिकल चेकअप भी कराया जाए। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अक्षय यादव ने कहा कि छात्रों की मांग को इलाहाबाद विश्वविद्यालय माने और अपना हठ छोड़कर छात्रों की रक्षा करे। पुलिस द्वारा इस तरह गिरफ्तारी के कृत्य को कई छात्र और छात्राओं ने घोर निंदा की। जिसमें मुख्य रुप से अखिलेश यादव अक्षय यादव जितेश मिश्रा प्रशांत यादव अमित द्विवेदी आनंद मौर्या इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Comments