इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की बहाली को लेकर सरगर्मी तेज परंतु करना होगा इंतजार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धीरज शर्मा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की बहाली को लेकर सरगर्मी तेज परंतु करना होगा इंतजार।
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं परंतु इसकी स्थिति अभी स्पष्ट होने में काफी इंतजार करना पड़ सकता है। इस चुनाव को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि कार्यवाहक कुलपति प्रोफ़ेसर आरआर तिवारी जी ने कार्यभार संभालते ही छात्र संघ की बहाली का आश्वासन दिया था। समय बढ़ता जा रहा है परंतु आश्वासन की गति नहीं बढ़ पाई है जिसकी वजह से छात्रों में अब आक्रोश व्याप्त होने लगा है। वैसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जल्द ही स्थाई कुलपति की नियुक्ति भी होनी सुनिश्चित हो चुकी है, ऐसे में आने वाले नए कुलपति के लिए छात्र संघ की बहाली का मुद्दा बहुत बड़ी चुनौती बन सकता है। इसी माह में नए कुलपति की नियुक्ति होने की उम्मीद जताई जा रही है। कार्यवाहक कुलपति के द्वारा दिया गया आश्वासन नए कुलपति के लिए बड़ी चुनौती का कारण बन सकता है।
Comments