मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुस्सलाम की मगफिरत के लिए तमाम धर्मगुरुओं ने की दुआ

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुस्सलाम की मगफिरत के लिए तमाम धर्मगुरुओं ने की दुआ।
अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फूला के पूरे हरिहर पुर निवासी व क्षेत्र के सबसे मशहूर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुस्सलाम की बिते 06/05/2021 दिन जुमेरात की रात लगभग 01:30 बजे इंतकाल को गया था मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुस्सलाम के इंतकाल की खबर सुनते ही क्षेत्र वासियों व मौलाना अब्दुस्सलाम के चाहने वालों में मातम सा छा गया धीरे-धीरे मौलाना अब्दुस्सलाम के घर पर मौलाना अब्दुस्सलाम के चाहने वाले लोगों का तांता सा लग गया मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुस्सलाम का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव हरिहरपुर में जुमे की नमाज के बाद कफने ख़ाक किया गया था मौलाना अब्दुस्सलाम की मगफिरत के लिए आज मोहनगंज चौराहे पर स्थित मदरसा अशरफुल उलूम कादिरिया में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुस्सलाम की मगफिरत के लिए कुरान शरीफ की तिलावत व मिलाद-उन-नबी का प्रोग्राम किया गया जिसमें दूर दूर से तमाम मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित हुए जिसमें मौलाना जान मोहम्मद मकली पुरी साहब,मौलाना मेहंदी हसन साहब,मौलाना नासिर हसन साहब, कारी आसिफ साहब, मौलाना मोबीन साहब, हाफिज कुतुबुद्दीन साहब, मौलाना अहमद साहब, मौलाना वारिस साहब,के नात शरीफ व तकरीरों व दुआओं के बाद हुआ सम्पन्न।
Comments