ईसाई समुदाय के द्वारा ऑल सोल्स डे मनाया गया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
ब्यूरो रिपोर्ट,
ईसाई समुदाय के द्वारा ऑल सोल्स डे मनाया गया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को ईसाई समुदाय के द्वारा ऑल सोल्स डे मनाया गया।
सरकार के कोविड-19 के तहत दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ईसाई समुदाय ने ऑल सोल्स डे मनाया।
लखनऊ के दोनो क़ब्रिस्तान निशतगंज पपेर मिल कॉलोनी तथा सदर माल ऐवनू के क़ब्रिस्तान में लोगों ने अपने प्रिय जानो की कब्र पर जाकर प्रार्थना की तथा मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया ।
बेरीयल बोर्ड के सचिव जे॰ जोसेफ ने बताया कि निशतगंज क़ब्रिस्तान में लगभग २५०० लोगों की गिनती दर्ज हुई वही सदर क़ब्रिस्तान में १००० लोगों की गिनती दर्ज हुई।
बेरीयल बोर्ड के अध्यक्ष पादरी मोर्रिस कुमार के बताया कल ३ नवंबर को भी लोगों के पास अवसर होगा कि वो क़ब्रिस्तान जा कर प्रार्थना कर अपने प्रियजनों को याद कर सकते है ।
Comments