132 घंटे का ऑनलाइन मुशायरा बढ़ाएगा देश का गौरव

132 घंटे का ऑनलाइन मुशायरा बढ़ाएगा देश का गौरव

PPN NEWS

132 घंटे का ऑनलाइन मुशायरा बढ़ाएगा देश का गौरव।

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

तिलहर शाहजहांपुर: कोविड-19 की दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा ऑनलाइन होगा जिसे देश दुनिया के सभी लोग देखेंगे देखकर लोग लुत्फ उठाएंगे देश दुनिया के लगभग 500 शख्याति प्राप्त शायर व कवि इस शानदार मुशायरा को देश दुनिया की तहजीब से जोड़ेंगे. जिसमें फिल्मी हस्तियां व उद्योगपतियों का भी योगदान रहेगा.

गौरतलब यह तिलहर शाहजहांपुर की सरजमी पर कम उम्र में ख्याति प्राप्त शायर आतिश तिलहरी को भी सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया है. यह तिलहर के लिए सौभाग्य है. इतनी कम उम्र में अपने कलाम से जो ख्याति प्राप्त की है वह वास्तव में स्मरणीय क्षण है.

यह कवि सम्मेलन मुशायरा 8 जून से लगातार 132 घंटे न्यूज़ चैनल व पोर्टल पर देखा जा सकेगा. अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा कवि सम्मेलन तारिफ मियाजी एवं आरिफ अहमद की जानिब से फर्स्ट टाइम इंडिया मे कोरोना के चलते ऑनलाइन 8 जून से 132 घंटे चलेगा. शमशाद आतिश तिलहरी के निमंत्रण को सुनकर तमाम साथियों ने उनको बधाई दी और कामयाबी के लिए दुआ की और कहा यह मुशायरा हमारे देश का गौरव बढ़ाएगा व तिलहर शाहजहांपुर का नाम रोशन करेगा.

हम उनकी कामयाबी की दुआ करते हैं. इस मौके पर बशीरुद्दीन उर्फ आमिर मियां साहू ओम प्रकाश आर्य मास्टर शाहिद मीडिया प्रभारी रईस मियां फहीम तिलहरी मोहम्मद इरशाद कुरैशी यूनुस मुख्तार वेग वह तमाम साथियों ने उन्हें बधाई दी.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *