प्रतापगढ़ में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट

प्रतापगढ़ में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट

प्रतापगढ 



16.06.2022




रिपोर्ट -- मो.हसनैन हाशमी



प्रतापगढ में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, 




प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद में बीते सप्ताह जुमे की नमाज के दिन प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हिंसा का दौर चला था। ऐसे में शासन के आदेश पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सतर्क प्रतापगढ़ पुलिस की टीम कुल 22 थाना क्षेत्र की बाजार सहित विभिन्न संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए 23 ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करेगी. अराजक तत्वों पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी।

पुलिस विभाग की सर्विलांस टीम संदिग्ध अराजक तत्वों के मोबाइल नंबर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया से लेकर ग्रामीण इलाकों की बाजारों के साथ ही नगर क्षेत्र के संदिग्ध मोहल्लों में पुलिस की अलग-अलग टीम सादे कपड़ो में लोगों की करतूतों पर नजर रखे हुए है.पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल जानकारी देते हुएपुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि, शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर विभागीय अधिकारियों से संवाद के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है. किसी भी प्रकार से अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, फिर से न हो पत्थरबाजी जैसी घटनाबीते सप्ताह जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने संपन्न कराया था. जबकि किसी भी प्रकार का प्रदर्शन पूरे जनपद के किसी भी स्थान पर देखने को नहीं मिला था। फिलहाल पूरी प्रक्रिया में प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीम भी समय-समय पर अपने मोबाइल से ही अराजक तत्वों की करतूतों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से तस्वीरों को साझा करती रहेगी. पुलिस ने नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों की बाजारों में गस्त करते हुए शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *