प्रत्याशी के घर से शराब बरामद
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 14 April, 2021 21:11
- 2322
PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली- पंचायत चुनाव जा पर्व चल रहा है और पहोए चरण का मतदान कल होना है। सभी प्रत्याशी जीत का सेहरा बांधने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है । प्रथम चरण में रायबरेली में भी कल मतदान होना है मतदान में प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नई नई तरकीब चल रही है कोई शराब कोई नोट तो कोई साड़ियां बाट कर मतदाताओं को लुभाने के प्रयाश कर रहा है ऐसा ही एक मामला रायबरेली से उस वक्त सामने आया जब मतदान के एक दिन पूर्व पुलिस की छापेमारी में प्रधान प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान प्रत्यशी को गिरफ्तार कर बरामद शराब की बोतलों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के राही ग्राम पंचायत में पुलिस को अज्ञात लोगों द्वारा सूचना दी गई कि प्रधान पद के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण मौर्य के घर मे मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का जखीरा रखा हुआ है पुलिस ने सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ तत्काल प्रधान प्रत्यशी के घर मे छापेमारी की जिसमे उसके भारी मात्रा में देशी शराब की बोतल बरामद हुई है जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रधान प्रत्याशी को न सिर्फ हिरासत में ले लिया बल्कि बरामद शराब की बोतलों को भी जब्त कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। वही पुलिस की गिरफ्त में आये प्रधान प्रत्याशी ने किसी को शाजिस का हवाला देते हुए अपने को पाक साफ बताया है।
वही पुलिस की माने तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल प्रधान प्रत्याशी के घर मे छापेमारी की जिसमे देशी शराब की कई बोतले बरामद की गई है। आरोपी प्रधान प्रत्यशी को गिरफ्तार कर लिया गया है कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Comments