श्री राम के नाम का सुमिरन ही अलौकिक सुख-- प्रकाश चंद्र महाराज
प्रतापगढ
07.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
श्रीराम के नाम का सुमिरन ही आलौकिक सुख-प्रकाशचन्द्र महाराज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर पंचायत के रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज के मैदान पर श्रीरामकथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव में मंगलवार को श्रद्धालुुओं का उत्साहजनक समागम दिखा। अयोध्याधाम से पधारे कथाव्यास प्रकाशचन्द्र जी महाराज ने कहा कि श्रीराम के नाम का सुमिरन ही आलौकिक सुख है। उन्होंने कहा कि श्रीराम का स्मरण करने वाला कभी भी दुःख की अनुभूति नहीं किया करता। उन्होंने कहा कि सुख और दुःख दोनों महसूस करने पर मनुष्य को बोध कराया करता है। प्रकाशचन्द्र जी ने कहा कि श्रीराम की मर्यादा सदैव मानव तन व मन को प्रभु की कृपा का फल देकर संसार के भव सागर से मोह और माया से भी बचाया करती है। उन्होंने कहा कि श्रीराम का जीवन दर्शन परिवार अथवा राज्य दोनों के संचालन में आदर्श व्यवस्था के पथ प्रदर्शन का दिव्य स्वरूप है। संचालन शक्तिनारायण जी व संयोजन संकल्पदास जी महाराज ने किया। इस मौके पर चेयर पर्सन संतोष द्विवेदी, पंडित वज्रघोष ओझा, राजेश सिंह, अनिल महेश, भानू प्रताप सिंह, शिवकृपाल शुक्ला, बृजेश द्विवेदी, डाॅ0 फणीन्द्र नारायण मिश्र, डाॅ0 सविता उपाध्याय, डाॅ. हरिमोहन जायसवाल आदि ने कथा व्यास का श्रीअभिषेक किया।

Comments