सूबे की सरकार में सारे दावे फेल कर रहे हैं उनके ही आला अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2021 19:56
- 419

प्रतापगढ़
24.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सूबे की सरकार में सारे दावे फेल कर रहे हैं उनके ही आलाअधिकारी
प्रतापगढ जनपद के में एक तरफ सूबे की सरकार चार वर्ष की उपलब्धियों के डंका बजा रही है जिसमें शिक्षकों की भी नियुक्ति बता रही थी।दूसरी तरफ सरकार पंचायत चुनाव करा रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी है।प्रतापगढ़ जिले के शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई थी । लेकिन चुनाव स्थल पर नहीं है कोई व्यवस्था।सूबे के सरकार का दावा की पंचायत चुनाव स्थल पर मास्क सेनीटाइजर 2 गज की दूरी पर लाल गोले की व्यवस्था की गई है लेकिन मौके पर हवा हवाई सारी व्यवस्था देखने को मिली।पंचायत चुनाव का दूसरा चरण प्रतापगढ़ में भी था लेकिन जिले के कुछ शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी कुछ शिक्षक अपने घर बैठ कर के ही आराम फरमा रहे थे।पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षकों को सर्दी जुखाम बुखार कि आई सिकायत के बाद शिक्षकों द्वारा अपना कोविड टेस्ट कराया गया।खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा जबरदस्ती सर्दी जुखाम बुखार से ग्रसित शिक्षकों की ड्यूटी फतेहपुर लगाई जा रही है।क्या सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित शिक्षकों के साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो इसके जिम्मेदार क्या खंड शिक्षा अधिकारी या जिले के आला अधिकारी जिम्मेदार होंगे?एक तरफ सूबे की सरकार कहती है कि 2 गज दूरी मास्क है जरूरी घर में रहें सुरक्षित रहें और दूसरी तरफ सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित शिक्षकों की ड्यूटी फतेहपुर लगाई जा रही है।आखिरकार शिक्षकों के जिंदगी से बढ़कर पंचायत चुनाव हो गया है क्या।आखिर क्यों पीड़ित शिक्षकों की ड्यूटी पंचायत चुनाव के लिए फतेहपुर लगाई जा रही है?पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे शिक्षक की कोरोना से हुई मौत इस मौत के जिम्मेदार आखिर कौन?आखिर जिन शिक्षकों की ड्यूटी 19-4-2021को पंचायत चुनाव में लगाया गया था वही शिक्षक सर्दी ज़ुकाम बुखार से ग्रसित हुए तो उनको 14 दिन होम कोरनटीन करना चाहिए।लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा फतेहपुर ड्यूटी क्यों?
Comments