सई नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत ।

प्रतापगढ़
19. 07. 2020
रिपोर्ट ----मो. हसनैन हाशमी
सई नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत। ------------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुन्नी के गांव बोधी पाण्डेय का पुरवा निवासी युवक की सई नदी में नहाते समय डूबने से मौत। अतुल तिवारी का 19 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार तिवारी बोधी पांडेय का पुरवा ग्राम सभा खजुन्नी कोतवाली नगर के निवासी था । आज शाम लगभग 4 बजे घर से कुछ दूरी पर सई नदी में नहाने गया तभी डूबने लगा। नदी किनारे खड़े कुछ लोग युवक को डूबता देख किसी तरह नदी से बाहर निकालकर घर परिजनों को सूचना दी। घर वाले जिला अस्पताल लेकर पहुँचे वहाँ चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है जब वह युवक को अस्पताल लेकर पहुँचे तो उसकी सांस चल रही थी। उसके बाद परिजन जनपद के कई निजी नर्सिंग होम के चक्कर काटे लेकिन लॉकडाउन का बहाना बताकर किसी डॉक्टर ने देखना तक मुनासिब नही समझा। काश किसी भी डॉक्टर ने पुत्र आनंद का समय रहते इलाज किया होता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी। पुत्र शोक में परिजनों का गुस्सा लापरवाह अस्पताल के व्यवस्था पर वीडियो में साफ झलक रहा।
Comments