आभूषण कारोबारी से हुई लाखों की लूट, बदमाशों ने ब्यापारी का फोडा़ सिर।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2020 17:24
- 672

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
आभूषण कारोबारी से हुई लाखों की लूट--बदमाशों ने ब्यापारी का फोडा़ सिर।
-------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थानाक्षेत्र के मसनी गाँव में बाइक सवार बदमाशों ने विशाल सोनी पुत्र रामकुमार सोनी व संजय सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी सैंठा गौरीगंज दोनों सोने का ब्यवसाय करते हैं आज उपरोक्त दोनों लगभग दो लाख रुपये के सोने के जेवरात को डिलेवर करने कुम्भीआइमा जा रहे थे।तभी थाना उदयपुर के मसनी में एक बाइक पर तीन लोग आये और डंडे से प्रहार करके दोनों का सर फोड़कर लगभग दो लाख के जेवर लूट ले गये ।घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी ।गई परन्तु पीडि़तों ने बताया कि मौकाये वारदात पर उदयपुर पुलिस नहीं पहुँची।वहीं घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक साँगीपुर ने मय फोर्स अस्पताल पहुँचे ।वहीं क्षेत्राधिकारी लालगंज भी साँगीपुर अस्पताल आ धमके परन्तु उदयपुर पुलिस के होमगार्ड के अलावा कोई नहीं पहुँचा ।
Comments