आशा कार्यकत्री के रसूख के आगे नतमस्तक है महेशगंज पुलिस ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 September, 2020 16:41
- 607

प्रतापगढ़
06. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
आशा कार्यकत्री के रसूख के आगे महेशगंज पुलिस नतमस्तक ।
--------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थानाक्षेत्र के सूबेदार का पुरवा मजरे गुजवर निवासी महिला एक सप्ताह से मुकदमा लिखाने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है ।मुकदमा लिखने के बजाय पीड़िता को थाने दौड़ा रही है महेशगंज पुलिस। आशा कार्यकत्री की गुंडई के आगे नतमस्तक हुए थाना प्रभारी महेशगंज राकेश कुमार। पहले आशा कार्यकत्री ने गुंडई के दम पर अपने परिवार सहित गिराई पीड़िता की दीवार,विरोध करने पर पीड़िता को घर में घुसकर जमकर पीटा, फिर पुलिस से सांठ-गांठ करके पीड़िता राजकुमारी सहित उसके पति के खिलाफ लिखवा दिया गंभीर धाराओं में मुकदमा।जबकि पीड़िता राजकुमारी का पति रोजी रोटी की तलाश में बाहर था। मारपीट करने की आदी है आशा कार्यकत्री।आशा कार्यकत्री के खिलाफ पहले से हैं दो मुकदमें दर्ज। आशा कार्यकत्री के रसूख के आगे झुकी महेशगंज पुलिस। आशा कार्यकत्री के रसूख के आगे महेशगंज पुलिस पीड़िता मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है।जिससे पीड़िता का परिवार भयभीत है।
Comments