जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं एकीकृत बागवानी योजना के संचालन के सम्बन्ध में की समीक्षा

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं एकीकृत बागवानी योजना के संचालन के सम्बन्ध में की समीक्षा

प्रतापगढ 


24.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं एकीकृत बागवानी योजना के संचालन के सम्बन्ध में की समीक्षा




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं एकीकृत बागवानी योजना के संचालन के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-पर ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरीगेशन) के अन्तर्गत ड्रिप सिंचाई योजना के तहत कितने लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है के सम्बन्ध में जानकारी ली तो जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि ड्रिप सिंचाई योजना के अन्तर्गत 132 कृषकों द्वारा आनलाइन पंजीकरण कराया गया था जिसमें 100 कृषकों को स्वीकृत आदेश निर्गत कर दिया गया है। संस्थाओं द्वारा कृषको के खेतों में संयंत्र की स्थापना की जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी से जनपद में उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने वाले कृषकों को योजना से जोड़ने हेतु कौन कौन से दस्तावेज लिये जाते है और योजना से जुड़ने के पहले कृषक की क्या आमदनी थी और योजना से जुड़ने के बाद कृषक की क्या आमदनी हुई के सम्बन्ध में जानकारी ली तो जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सन्तोषजनक उत्तर नही दिया गया और दस्तावेज के सम्बन्ध में बताया गया कि खतौनी के आधार पर योजनाओं से कृषक को लाभान्वित किया जाता है। जिलाधिकारी ने कृषक की आमदनी की वृद्धि का समुचित उत्तर न देने एवं खतौनी के आधार पर योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के प्रकरण में नाराजगी व्यक्त की और जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करते समय कृषक बन्धुओं से उनके खतौनी के साथ-साथ खसरा भी लिया जाये जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सके कि कृषक द्वारा अपनी भूमि पर किस फसल की खेती की जा रही है एवं जिन कृषक बन्धुओं को योजना से जोड़ा जाये उनके उस समय की आय एवं योजना से जुड़ने के बाद उनकी आय में कितनी वृद्धि हुई उसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की जाये और उनकी सफलता की कहानी भी बनायी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कृषक बन्धुओं को जिस योजना से लाभान्वित किया जाये उसके सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया जाये। उन्होने वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खाद तैयार किये जाने व उसके प्रयोग के सम्बन्ध में जिला उद्यान अधिकारी से जानकारी ली तो बताया गया कि वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से तैयार खाद का प्रयोग कृषकों द्वारा अपने खेतों में किया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से तैयार होने वाली खाद के प्रयोग के सम्बन्ध में और इससे होने वाले लाभों के बारे में कृषक बन्धुओं को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करायी जाये जिससे वह वर्मी कम्पोस्ट द्वारा तैयार खाद का उपयोग करें।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने बैठक में एकीकृत बागवानी योजना की जानकारी ली तो जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि 146 कृषकों द्वारा केला, आम, अमरूद की खेती हेतु आनलाइन पंजीकरण कराया गया था जिसके सापेक्ष केला 36 लाभार्थियों द्वारा 50 हेक्टेयर हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिनके चयन के उपरान्त रोपण की कार्यवाही करायी गयी है। आम में 10 कृषकों द्वारा आफ लाइन आवेदन किया गया जिनकी प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार लाभार्थियों को चयनित कर रोपड़ का कार्य कराया गया है। अमरूद में 12 कृषकों द्वारा आफलाइन आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिनके रोपण का कार्य कराया गया है। ग्रीन हाउस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जानकारी ली तो जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड मंगरौरा में 2000 वर्ग मीटर में पुष्प उत्पादन हेतु कृषक इन्द्रदेव तिवारी द्वारा ग्रीन हाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इसी प्रकार दिनेश चन्द्र शुक्ल, उमाशंकर शुक्ला द्वारा 1000-1000 वर्ग मीटर में निर्माण व 1000-1000 वर्ग मीटर में सब्जी की खेती की जा रही है। कृषक ललिता सिंह द्वारा सण्ड़वा चन्द्रिका में 1500 वर्ग मीटर पाली हाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अन्त में जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को दिया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। उन्होने कहा कि कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कृषकों की आय में वृद्धि हेतु सफलता की कहानी अवश्य बनायी जाये जिससे अन्य कृषकों को प्रेरणा मिल सके और वह भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *