टनल में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने वालों को अखिलेश यादव ने 1 लाख रु0 से किया सम्मानित

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
टनल में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने वालों को अखिलेश यादव ने 1 लाख रु0 से किया सम्मानित
उत्तराखंड में हुए एक हादसे में कोई ऐसा भारतीय नहीं होगा जब दुआ नहीं कर रहा होगा ।
आपको बताते चले कि उत्तराखंड के एक टनल में 41 मजूदूर फस गए थे । उनको निकालने के लिए जहां उत्तराखंड की सरकार पूरी कोशिश कर रही थी वहीं दूसरी तरफ पूरा देश उन सभी के लिए दुआएं कर रहा था ।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन 14 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए से सम्मानित किया जिन्होंने टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकालने में मदद की थी।
आपको बताते चले की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज टनल में फंसे 41 लोगों को बचाने वाली टीम को किया सम्मानित।
सभी माइनर्स को एक एक लाख रुपये का का चेक देकर सम्मानित किया ।
जिन्होंने जान बचाई है,
अंकुर कुमार, मोनू कुमार, नसीम,मो इरशाद, वकील हसन, ज़हूर हसन, फिरोज़ कुरैशी ,मो, राशिद ,नसीरुद्दीन शाह, जतिन कश्यप , सौरभ कश्यप, मुन्ना , देवेंद्र,
टीम लीटर , वकील हसन, मुन्ना कुरैशी,
41 मजदूर जो 17 दिन फसे रहे उनको इन सभी लोगो द्वारा निकला गया।
टीम लीडर, वकील ने अपने बयान में बताया कि जब सभी 41 लोगो को बचाया गया बहुत खुशी हुई थी।
जब अखिलेश यादव ने जब फ़ोन कर बधाई दी तो बहुत खुशी हुई कि यूपी में बैठे अखिलेश यादव ने हम सबको याद किया और कहा कि ये काम जो सभी भाइयो ने मिलकर किया है, हम एक दूसरे के पूरक है , हमे साथ मिलकर रहना चहिए।
वही मुन्ना कुसरैशी ने अपने बयान में कहा कि बचपन का सपना था अखिलेश यादव से मुलाकात हो और हो गई। ये एक बड़ा मौका मिला है बहुत खुशी हुयी है।
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि
इन लोगों ने जान बचाई है इन सभी को बधाई देता हूं।
जिनके परिवार का मुखिया बचेगा या नही बचेगा वापस आएगा या नही , सभी लोग लगातार प्रयास करते रहे सभी को निकालने की, जो साथी हमारे साथ बैठे है इन सभी ने जान बचाई, जान बचाने वाले बेश कीमती होते है येअनमोल लोग है ।
ये संदेश पूरा देश समझे जब मिलकर काम करते है तो सही होता है। सरकार में हम लोग नही है लेकिन फिर भी इन सबका सम्मान किया है। सरकार से कहना है कि सरकार जिसने सबकी जान बचाने में मदद की है तो बचाने वालो की भी मदद करनी चाहिए।
अखिलेश ने कहा जब देश दिवाली मना रहा था तब ये रैट माइनर्स ने उन सबकी जान बचाई है। जान बचाने वाले लोगों की कोई कीमत नही होती है वो अनमोल लोग होते है
हमने अखबार में पढ़ा इनका बयान हम लोगों ने मिलकर ये काम किया है। ये संदेश था पूरे देश के लिए की जब मिलकर काम करते है तो बड़ी मुसीबत भी हो हल हो जाती है।
हम सब को बधाई देते है कि इन्होंने बिना अपने जान की परवाह किए उनकी जान बचाई सरकार को भी इनका सम्मान करना चाहिए।
अमेरिका में जा कर पिज़्ज़ा खाते है, जीन्स पहनते है , तो अमेरिका की एक नकल और कर लो बैलेट पेपर पर चुनाव करवा लो।
कन्नौज से हमको फोन आया कार्यकर्ता का कि वोट बढ़ाने के लिए कोशिश कर रहे है मगर सर्वर डाउन कर दिया गया।
मुख्यमंत्री को पता नही की रिवरफ्रंट क्या होता है।जब कुछ काम करना होता है समय समय पर तो रिवर फ्रंट का प्रयोग होता है
Comments