गरीब परिवार हुआ बेघर,आग लगने से आशियांना हुआ खाक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 March, 2021 15:23
- 469

प्रतापगढ
29.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गरीब हुआ बेघर,आशियाना जलकर खाक
प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के चौपई गाँव में गरीब के घर में रविवार को होलिका दहन के बेला में लगी आग।गरीब का पूरा परिवार दैनिक की भांति रात्रि भोजन कर अपने घर में थे नींदमग्न।आग की लपटें जब तेजी से उठने लगी तब आग की गर्मी से जगा परिवार।आग की तेज लपटें लगते ही अचानक नींद से उठकर बाहर भागा गरीब परिवार।आग कैसे और कब लगी,इस बात की नहीं है जानकारी गरीब परिवार को।
आग लगने के दौरान गरीब परिवार के हल्ला गुहार करने पर पास पड़ोस के लोगों ने पहुँचकर आग को काबू करने का किया काफी प्रयास।काफी प्रयास के बावजूद भी आग को काबू करने में लोग रहे विफल ।आग से गरीब के घर की सारी गृहस्थी जलकर हुई खाक।गरीब परिवार मजदूरी करके करता था भरण पोषण।होली जैसे त्योहार के दिन गरीब त्यौहार मनाये तो कैसे मनाये।गरीब परिवार खाने तक को है मोहताज।जिसकी सूचना युवा एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन जिला अध्यक्ष पवन तिवारी को जैसे ही मिली,वो गरीब परिवार की मदद के लिए आये आगे।उक्त प्रकरण में युवा एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि आग से गरीब परिवार का घर व गृहस्थी खाक होने की जानकारी मिलने पर मैंने वहां के राजस्व कर्मी व अधिकारियों को इसके बावत अवगत व मदद हेतु कई बार फोन किया परन्तु किसी कर्मचारी व जिम्मेदार अधिकारियों का नहीं उठ रहा फोन।आखिरकार गरीब परिवार की कैसे हो पायेगी मदद।उक्त मामला कंधई कोतवाली क्षेत्र चौपई ग्रामसभा के सुरेश मुशहर पुत्र भगौतीदीन मुशहर का।
Comments