अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक हुई आयोजित

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक हुई आयोजित

प्रकाश प्रभाव 

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक हुई आयोजित।


शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

 

शाहजहांपुर ।  तिलहर / अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में समस्याओं पर समाज के लोगों ने किया चिंतन,एकता बनाए रखने पर दिया बल।

नगर के मोहल्ला निजामगंज स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पर रविवार दोपहर को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला प्रभारी शीलेंद्र मोहन मिश्रा अधिवक्ता की मौजूदगी में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम को नमन करते हुए समाज के लोगों ने किया।

इस दौरान नगर में ब्राह्मण समाज से जन संपर्क करने के लिए संगठन के द्वारा एक कैलेंडर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जिसकी रूपरेखा बनाते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र के कैलेंडर सौंप कर जनसंपर्क करने का निर्देश जिला प्रभारी द्वारा दिया गया।इस दौरान मौजूद रहे आचार्य भानु प्रताप मिश्रा ने ब्राह्मणों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मणों ने सदैव देश और समाज का नेतृत्व करते हुए किसी का हित करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि आज ब्राह्मणों की जो भी स्थिति है वह उनके अपने आपसी टकराव के चलते हैं।

श्री मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण एकता के सूत्र में बंधे और अपने ब्राह्मण बालें कर्मकांडो को जारी रखें समाज को पूजा-अर्चना का संदेश देते हुए स्वयं भी अपने जीवन को अध्यात्म की तरफ ले जाए तभी देश और समाज का कल्याण संभव है।

बैठक के दौरान कृष्ण कुमार शर्मा राकेश शर्मा विवेक शर्मा विकास मिश्रा अभिषेक मिश्रा हर्षित पांडे सिवासंकरा उमेश मिश्रा अरुण त्रिपाठी अभिषेक शर्मा अटल बिहारी वाजपेई कुलदीप मिश्रा अमित पाठक सुनील शर्मा देव प्रकाश मिश्रा अवनीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *