अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 August, 2020 17:28
- 1656

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
प्रतापगढ जनपद के पट्टी-- कोहडौर मार्ग के करैला बाजार में पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने 4घन्टे तक जाम लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के आश्वासन पर खुला जाम। ज्ञातव्य हो कि जनपद के थाना कन्धई क्षेत्र के ग्राम पूरे देवजानी में बीते शुक्रवार को सुबह आशीष एवं वशिष्ठ दो सगे भाइयों को बदमाशों ने गोली मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था।
जिनका इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में चल रहा है चार-पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं गिरफ्तार कर सकी जिससे नाराज परिजनों एवं ग्रामीणों ने आज पट्टी कोहडौर मार्ग के करैला बाजार में जाम लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन प्रकट किया जाम करीब 12:00 बजे दोपहर से सायं 4:00 बजे तक चला सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा एसडीएम पट्टी, कोतवाल कंधई तथा कोतवाल पट्टी के समझाने बुझाने पर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर के परिजन एवं ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया ।
Comments