विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आकाश सिंह व उनकी टीम ने किया वृक्षारोपण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता इरशाद अहमद
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आकाश सिंह व उनकी टीम ने किया वृक्षारोपण।
आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर समाजसेवी आकाश सिंह ने अपनी टीम के साथ मुंबई के मीरा भायंदर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर आकाश सिंह ने कहा वृक्ष हमारी धरा का श्रृंगार है और इस श्रृंगार को बचाए रखना ही हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जितनी तेजी से वृक्षों को काटा जा रहा है उतनी ही तेजी से नए-नए पौधों को भी लगाना हम सबकी जिम्मेदारी होती है। इससे हमें ऑक्सीजन तो मिलता ही है साथ-ही-साथ पर्यावरण भी शुद्ध रहता है। यदि जीवन को निरोग रखना है तो हमें अपने आसपास पर्यावरण को भी शुद्ध रखना होगा और यह सब संभव होगा वृक्षारोपण से इसलिए लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें व घर पर रहें,सुरक्षित रहें तथा कोरोना वायरस से बचें। इस मौके पर केतन मर्चेंडे, महेश सोनी, रुद्रा त्रिपाठी, सनी सिंह, अरमान सिंह उपस्थित रहे।
Comments