अथक प्रयास के बाद भी नदी में छलांग लगाने वाले युवक का नहीं लगा सुराग -गोताखोरों का प्रयास जारी ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 11:16
- 1000

प्रतापगढ़
13. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अथक प्रयास के बाद भी नदी में छलांग लगाने वाले युवक का नहीं लगा सुराग-गोताखोरों का प्रयास जारी
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नं०-10 सांगीपुर निवासी बंशी लाल जायसवाल के पुत्र राजकुमार जायसवाल ने कल शाम घुइसरनाथ धाम के पास सई नदी के पुल से छलांग लगा दिया ।सूचना मिलते ही सई नदी के पुल पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी , रामपुर खास विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल मौके पर पहुँचे ।
घटना की सूचना पर सई नदी के पुल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन यादव , कोतवाली प्रभारी लालगंज राकेश भारती, एसओ सांगीपुर सुशील कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे ।देर रात तक पुलिस का सर्च अभियान जारी रहा लेकिन अभी तक सफलता नही मिल सकी है।गोताखोरों और क्षेत्रीय युवकों के द्वारा सई नदी में युवक को ढूँढने का प्रयास जारी है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी , मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल तथा लालगंज बाजार के व्यापारी बड़ी संख्या में मौके पर जुटे हैं।वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने भी अफसरों से फोन पर बात कर हर संभव कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। निर्देश दिये ।परन्तु अभी तक का प्रयास सफल नहीं हो सका है।और अभी तक राज कुमार जायसवाल का सुराग नहीं लग सका है।
Comments