अजीत सिंह हत्याकांड: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर डॉक्टर ने किया था घायल शूटर का इलाज।

PRAKASH PRABHAW NEWS
लखनऊ:
अजीत सिंह हत्याकांड: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर डॉक्टर ने किया था घायल शूटर का इलाज।
लखनऊ के विभूतिखंड इलाके के कठौता के पास 6 जनवरी को हुए गैंगवार हत्या कांड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या मामले में अब पूर्व बाहुबली नेता सांसद धनंजय सिंह का भी नाम सामने आया है ।गैंगवार में घायल शूटर का इलाज करने वाले सुल्तानपुर के डॉ एके सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि धनंजय सिंह ने ही उन्हें फोनकर घायल शूटर के इलाज के लिए कहा था । पुलिस पूर्व संसद को नोटिस भेजकर जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगी।
अजीत सिंह हत्याकांड की जांच में जुटी लखनऊ पुलिस को एक अहम जानकारी मिली थी कि गैंगवार में घायल एक शूटर का इलाज सुल्तानपुर के एक डॉक्टर एके सिंह ने किया था इसके बाद पुलिस ने नोटिस भेजकर डॉक्टर को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था। पुलिस के सामने एके सिंह ने बताया कि धनंजय सिंह ने उन्हें इलाज के लिए कहा था उन्हें नहीं पता था कि घायल व्यक्ति अपराधी है और उसे गोली लगी है। डॉक्टर एके सिंह पर आईपीसी 176 की कार्रवाई के बाद 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें थाने से छोड़ा गया।
अब डॉक्टर के इस बयान के बाद पुलिस यह मानकर चल रही है कि अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह ने न सिर्फ शूटर्स मुहैया करवाए बल्कि उन्हें पुलिस से बचाने की भी कोशिश की अब पुलिस धनंजय सिंह को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी में है पुलिस का मानना है कि धनंजय सिंह से पूछताछ के बाद कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
Comments