अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवारों में एक की मौत दो गम्भीर घायल
                                                            पी पी एन न्यूज
खागा/ फतेहपुर।
28.10.2020
अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवारों में एक की मौत दो गम्भीर घायल
(कमलेन्द्र सिंह)
किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर कस्बे स्थित मानस पेट्रोलियम के पास बाइक में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खेमकरन पुर गाँव निवासी जयसिंह 22 वर्षीय पुत्र सुमेर सिंह अपने साथियों अनुज सिंह पुत्र रामबली व हरिशंकर पुत्र ननका निवासीगण इटोलीपुर थाना किशनपुर के साथ बाइक से खागा कस्बे रिश्तेदारी निमंत्रण गये थे।जहाँ से लौटते समय रात लगभग साढ़े बारह बजे जैसे ही बाइक सवार विजयीपुर कस्बे स्थित मानस पैट्रोल पम्प के नजदीक पहुँचे। अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप बाइक चालक जयसिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी बाइक की पिछली सीट में सवार अनुज व हरिशंकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जिस पर घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजते हुए म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकी वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर लगते ही म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि म्रतक के स्वजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments