ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा


पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन सदैव तत्पर-रोहिताश मिश्रा।


रिपोर्ट- नवीन वर्मा

मोहनलालगंज, लखनऊ।


विश्व व्यापी पत्रकार संगठन आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा एवं ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा की जनपद लखनऊ इकाई की अति महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को लखनऊ के पाण्डेय भवन स्थित प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन का विस्तार और विकास के लिए जिले के सभी प्रखंडों में स्वच्छ छवि के संवाददाताओं को सदस्य बनाया जाए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इसके लिए आईरा संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला व जिला महासचिव असद शरीफ़ को अधिकृत किया गया कि वे इसके लिए अपेक्षित कार्रवाई करें। बैठक में उपस्थित संगठन के प्रदेश प्रभारी अतहर सलीम खान, प्रदेश महासचिव नीरज उपाध्याय ने वर्तमान वर्तमान समय में पत्रकारिता के गिरते स्तर पत्रकारों को समाचार संकलन में हो रही घोर असुविधा मीडिया संस्थानों तथा सरकार एवं प्रशासन द्वारा लगातार पत्रकारों का शोषण तथा संगठन को अधिक शक्तिशाली वह मजबूत बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष रोहिताश मिश्रा ने इस बात पर बल दिया कि पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा लेकिन इसके लिए यह भी आवश्यक है कि सदस्य समय पर अपनी समस्याओं को संगठन के समक्ष रखें। इसके साथ ही युवा पत्रकारों को यह भी नसीहत दी गई कि वे पूरी तरह निष्पक्षता के साथ काम करें तो फिर आम तौर पर कोई समस्या नहीं होगी।

इस मौके पर आईरा संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार जाहिद अख्तर, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश सचिव नवीन वर्मा, अंबिका मिश्रा, अज़मत उल्ला खान, प्रशांत पाठक, आनंद मोहन त्रिपाठी, लक्ष्मी चंद्र त्रिपाठी, दिलीप कुमार, मोहम्मद आलम, अमित पांडेय, मोहम्मद फहीमुद्दीन, मोहम्मद इमरान, जीशान, मोहम्मद अफजल, कमाल अहमद, अदनान रियाज़, मोहम्मद इसरार खान, (बश्शू), संदीप अवस्थी, मोहम्मद जावेद, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, शाकिर ख़ान,  राहुल यादव, दिलीप, पंकज, वीर कुमार यादव, अतुल कुमार, हयात हुसैन खां, शोभित रस्तोगी, मोहम्मद यूसुफ, अजय कुमार, समेत काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *