तहसील परिसर में चकबंदी कार्यालय संचालित न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

तहसील परिसर में चकबंदी कार्यालय संचालित न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ 


29.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



तहसील परिसर मे चकबंदी कार्यालय संचालित न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन


 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में  चकबंदी कार्यालय के तहसील परिसर मेक संचालित न कराए जाने को लेकर वकीलों मे बुधवार को आक्रोश देखा गया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे वकीलो ने तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव से मिलकर चकबंदी विभाग के अफसरो पर जानबूझकर कार्यालय परिसर मे संचालित न कराए जाने का आरोप लगाया है। अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि डीएम के आदेश के बावजूद विभागीय अफसर परिसर मे भवन होने के बावजूद जबरिया किराये के मकान पर कार्यालय संचालित कर रहे है। उन्होने कहा कि इससे सरकारी धन का दुरूपयोग भी हो रहा है और लोगों को कठिनाईयो का भी सामना करना पड़ रहा है।वकीलों का यह भी आरोप है कि तहसील परिसर मे कार्यालय का संचालन न कराए जाने की वजह चकबंदी विभाग के द्वारा परेशान लोगों से अवैध वसूली यहां नही हो सकेगी। वकीलों ने एसडीएम को चकबंदी कार्यालय के शीघ्र परिसर मे संचालन कराये जाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापनदाताओं मे उपाध्यक्ष दिनेश सिंह व विनय शुक्ल, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, राव वीरेन्द्र सिंह, विकास मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, राममोहन सिंह, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, विनोद मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, कमलेश तिवारी, राजेन्द्र मिश्र, हरिशंकर द्विवेदी, राजेश तिवारी, रामकिंकर शुक्ल, संजय सिंह, सतेश सिंह, संतोष पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, विनोद शुक्ल, प्रभात श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अजय सिंह, सुशील शुक्ला, शिव नारायण शुक्ल, घनश्याम मिश्र, ललित गौड, उदयराज पाल, दीपेन्द्र तिवारी, कालिका प्रसाद पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, राकेश शुक्ल, मो. ईसा, इरफान, शहजाद अंसारी, घनश्याम सरोज, शिव प्रसाद यादव, विपिन शुक्ल, कौशलकिशोर शुक्ल, दिवाकर पाण्डेय, रामअभिलाष यादव, आदि अधिवक्ता रहे। तबीयत खराब है तहसील परिसर में चकबंदी कार्यालय संचालित ना होने वकीलों में आक्रोश सौंपा ज्ञापन

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *